प्रियंका गाँधी के नेतृत्व में 33 साल बाद UP में 2022 में बनेगी कांग्रेस सरकार : अलका लांबा
नई दिल्ली | यूपी जीतने के लिए मिशन 2022 में जुटी सियासी पार्टियों के बीच यूँ तो लम्बे समय से संग्राम हो रहा है लेकिन भाजपा के खिलाफ यूपी में मुखिया विपक्षी दल की भूमिका में कांग्रेस नजर आ रही है | कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की यूपी में सक्रियता और सोनभद्र काण्ड से लेकर कोरोना लॉकडाउन में बसों के विवाद तक प्रियंका गांधी ने बसपा और सपा को पीछे छोड़ दिया है | अब कांग्रेस की चर्चित नेता अलका लाम्बा के एक ट्वीट ने यूपी के कांग्रेसियों में उत्साह भर दिया है|
अलका लाम्बा ने ट्वीट कर लिखा है कि मुझे पूरा भरोसा है कि 2022 में ठीक 33 सालों बाद काँग्रेस प्रियंका गांधी के नेतृत्व में #उत्तरप्रदेश में वापसी करेगी, अस्थिरता के दौर से निकलते हुए #UP के लोगों ने तीनों दलों को एक एक बार पूर्ण बहुमत देकर देखा है, “अब की बार #काँग्रेस की सरकार”को भी जनता ज़रुर देखना चाहेगी”।
अलका के ट्वीट के बाद यह सोचल मीडिया पर वायरल हो रहा है |वहीं अलका लांबा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि – मैं आपसे सहमत हूँ, आज यही सबसे बड़ी चुनौती #काँग्रेस के सामने खड़ी है, जिसे युवाओं को समझना ही नहीं बल्कि मिलकर पार भी करना होगा… मुद्दे #जाति #धर्म नहीं, #बेरोजगारी होना चाहिए 🇮🇳 🙏. आशा करते हैं कि #उत्तरप्रदेश और देश का युवा आज नहीं तो कल इसे ज़रुर समझेगा.