बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

अलीगढ़ में देहात तक पहुंचा कोरोना, मिले 3 नए पॉजिटिव, संख्या हुई 119

  • May 23, 2020
  • 1 min read
अलीगढ़ में देहात तक पहुंचा कोरोना, मिले 3 नए पॉजिटिव, संख्या हुई 119

अलीगढ़ । भले ही प्रशासन ने लॉकडाउन में ढील दे दी हो लेकिन कोरोना का कहर थम नहीं रहा है । जिले में यह महामारी देहात तक पहुंच गई है । शनिवार को 3 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं, जो देहात से ही हैं । इससे पहले भी देहात में कई पॉजिटिव केस मिले थे ।

यह है 3 नए पॉजिटिव-
1-25 वर्षीय युवक कैथवारी गोंडा (इगलास)
2-12 वर्षीय किशोर बहादुरपुर अकराबाद (कोल)।
3-3 वर्षीय बालक कैथवारी गोंडा (इगलास)।

वहीं, डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जेएन मेडीकल कॉलेज से 3 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। जिनके आवास क्षेत्र को सील कर सेनिटाइजेसन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने और लॉकडाउन के नियमो को मानने की अपील की है ।