बकरीद पर भाजपा MLA के बयान की दिनेश गुर्जर ने की निंदा, बोले-‘सभी धर्मों का आदर करता है गुर्जर समाज’
बुलंदशहर । गाजियाबाद की लोनी सीट से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर के बकरीद को लेकर दिए गए बयान से बवाल मच गया है । अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने भाजपा विधायक की निंदा की है । साथ ही गुर्जर महासभा ने भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर से मुस्लिम समाज से माफी मांगने की मांग की है ।
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के यूपी के प्रदेश अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के प्रांतीय नेता दिनेश गुर्जर ने कहा कि बकरीद के बारे में विधायक नन्दकिशोर गुर्जर जी के बयान की निंदा करता हूँ, उनको ऐसा बयान नही देना चाहिए । उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइंस के अनुरूप मुस्लिम समुदाय बकरीद मनाए ।
दिनेश गुर्जर ने कहा कि हमारा गुर्जर समाज सभी धर्मों का आदर करता हैं । सभी वर्गों और धर्मो को त्यौहार अपने धर्म के अनुसार मनाने की स्वतंत्रता है, विधायक जी को ऐसे बयानों से बचना चाहिए । दिनेश गुर्जर ने मुस्लिम समाज को एडवांस में बकरीद की शुभकामनाएं दी हैं ।