बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 15, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राष्ट्रीय

पूर्व MLA प्रत्याशी जियाउर्रहमान युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित, समर्थकों में खुशी की लहर

  • January 31, 2024
  • 0 min read
पूर्व MLA प्रत्याशी जियाउर्रहमान युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित, समर्थकों में खुशी की लहर

बुलंदशहर । युवा कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में इस बार संगठन का चुनाव कराया है । बुलंदशहर से युवा जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान प्रदेश का चुनाव लड़े, जिसमें उन्होंने एतिहासिक मतों से विजय प्राप्त की । युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और शिकारपुर से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान एड प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर विजयी हुए हैं । युवा कांग्रेस के चर्चित नेता जियाउर्रहमान को 2636 वोट मिले हैं । कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश भाटी, चेयरमैन पहासू तावीर अजमल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, मुनीर अकबर, प्रशांत बाल्मिकी, सुभाष शर्मा ने जियाउर्रहमान को प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई दी है । जिलेभर के कांग्रेसियों और शिकारपुर विधानसभा में उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।

प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद जियाउर्रहमान एड. ने कहा है कि प्रदेश के युवा साथियों ने जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन करेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस युवाओं के मुद्दे दमदारी से उठाएगा और उनके अधिकार की लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी देश के नौजवान और छात्रों की आवाज उठा रहे हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा ने युवाओं को रोजगार का सपना दिखाकर छला है, आने वाले चुनाव में देश का युवा इसका बदला लेगा ।