बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
October 22, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

बुलंदशहर : पूर्वजों की प्रतिमा को दूध चढ़ाने जा रहे किसान को वैन ने रोंदा, मौत

  • May 5, 2019
  • 0 min read
बुलंदशहर : पूर्वजों की प्रतिमा को दूध चढ़ाने जा रहे किसान को वैन ने रोंदा, मौत

शुभम अग्रवाल/ बुलंदशहर | अमावस्य पर्व पर खेत में बनी पूर्वजो की प्रतिमाओ पर जल दूध चढाने जा रहे अधेड किसान को हाईवे पर मारूति वैन ने टक्कर मार कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को मोर्चरी भेजा है।

कोतवाली स्याना क्षेत्र के ग्राम बरौली वासुदेवपुर निवासी 50 वर्षीय ओमकार खेतीवाडी कर अपने परिवार की जीविका चला रहा था। बताया जाता है कि अमावस्य पर्व पर शनिवार की प्रात करीब 9 बजे वह साईकिल द्वारा अपने खेत पर बनी पूर्वजो की प्रतिमाओ पर जल व दूध चढाने जा रहा था। जैसे ही वह गढ हाईवे पर गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर पहुंचा तभी पीछे से तेजगति से आयी अनियंत्रित मारूति वैन ने किसान को जोरदार टक्कर मार कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसा देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणो को अपनी ओर आता देख आरोपी चालक वाहन समेत मौके से भाग गया जिसका ग्रामीणो ने काफी दूर तक पीछा किया लेकिन वह हाथ नही लग सका।

इधर हादसे की सूचना मृतक के परिजनो को मिली तो उनमें कोहराम मच गया आनन फानन में सैकडो ग्रामीणो के साथ परिजन मौके पर पहुंचे और डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक का शव अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम को मोर्चरी भेजा है। थाना पर मृतक के पुत्र सुधीर ने कार की पहचान करना बताते हुए कार स्वामी के विरूद्व तहरीर दी है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हो सका है। पुलिस घटना की जांच करना बता रही है।