अलीगढ़ में लॉकडाउन की उडी धज्जियाँ, गाय की मौत पर निकाली शवयात्रा, 150 पर FIR
अलीगढ | कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगी लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अलीगढ़ के जवां में गुरुवार को गाय की शवयात्रा निकालकर लोगों ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उठा दी। इस पर पुलिस ने 150 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दरआसल मैमड़ी गांव निवासी दिनेश चन्द्र शर्मा की गांव में ही एक दुकान है। बताया जा रहा है कि उनकी दुकान के सामने गुरुवार सुबह एक बीमार गाय की मृत्यु हो गई। गांव वालों ने निर्णय लिया कि गांव में शवयात्रा निकाली जाए। इसमें लगभग 100 महिलायें व 50 पुरुष शामिल हुए।
सूचना पर एसओ जवां अभय कुमार शर्मा व एसआई धर्मेन्द्र सिंह गौधा चौकी इंचार्ज मय फोर्स के गांव पहुंच गए। पुलिस को देख ग्रामीण भाग गये। पुलिस ने गाय का शव जेसीबी मशीन मंगाकर दफन करा दिया। पुलिस ने दिनेश, रूपेश, सतीश, भूरा, रावेन्द्र, दलवीर, जतिन, अमर सिंह, इक्का, सौनू, दीपक, गुड्डू,राकेश, मौनू, सोनिया, जलधारा, शांति, नेमवती, गायत्री, शीला निवासी मैमड़ी सहित 90 महिलाएं, व 35 पुरुष व अज्ञा पर मुकदमा दर्ज किया गया है।