बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
अंतरराष्ट्रीय खेल

गौतम गंभीर ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास पर दी अपनी राय

  • September 28, 2019
  • 1 min read
गौतम गंभीर ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास पर दी अपनी राय

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास पर अपनी राय रखी है। धौनी के संन्यास का अटकलों पर गंभीर का कहना है कि यह उनका निजी फैसला है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आप अपनी मर्जी से सीरीज का चुनाव भी नहीं कर सकते हैं। बता दें कि गंभीर ने कुछ वक्त पहले धौनी के संन्यास को लेकर कहा था कि इस पर हमें इमोशनल नहीं प्रैक्टिल होकर सोचना चाहिए।

गौतम गंभीर ने कहा, ”मैंने हमेशा से कहा है कि संन्यास का फैसला किसी का भी निजी फैसला है। मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं को धौनी से बात करनी चाहिए और उनसे उसकी योजनाओं के बारे में पूछना चाहिए, क्योंकि अगर आप भारत के लिए खेलते हो तो आप यह नहीं चुन सकते कि आपको किसी सीरीज में खेलना है और किसमें नहीं।’

महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास को लेकर गंभीर की राय एकदम साफ है। वह पहले भी कह चुके हैं कि इस बारे में इमोशनल नहीं, बल्कि प्रैक्टिकल होकर सोचना चाहिए। गंभीर ने कहा था, ‘भविष्य के बारे में सोचे यह जरूरी है, लेकिन धौनी जब खुद कप्तान थे उन्होंने भी आगे का सोचकर कई फैसले लिए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सीबी सीरीज से पहले मुझसे, सचिन और सहवाग से कहा था कि आप इसमें नहीं खेल सकते क्योंकि मैदान बड़े हैं।’

गंभीर का कहना था कि टीम मैनेजमेंट को भी धौनी की तरह ही सोचना चाहिए और उनकी तरह ही युवाओं को मौका देना चाहिए। गंभीर का मानना है कि 2023 विश्व कप के लिए टीम इंडिया को नए विकेटकीपर बल्लेबाज को तैयार करना चाहिए।

बता दें कि धौनी फिलहाल 38 साल के हो चुके हैं और कई दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि अब उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह देना चाहिए। बीते विश्व कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन इस दौरान धौनी को धीमी बल्लेबाजी को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप के बाद वेस्टइंडीज दौरे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में वह टीम से बाहर रहे हैं।