बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
September 21, 2024
फ़िल्मी दुनिया ब्रेकिंग न्यूज़ मनोरंजन

अभिनेत्री महिमा गुप्ता का ग्लैमरस लुक हुआ वायरल

  • June 19, 2022
  • 1 min read
अभिनेत्री महिमा गुप्ता का ग्लैमरस लुक हुआ वायरल

मुंबई | भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा गुप्ता एक्टिंग के अलावा अपने कमाल के ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर दिलचस्प पोस्ट के साथ ध्यान खींचती हैं. ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक, एक्ट्रेस हर तरह के आउटफिट्स को बेहतर तरीके से कैरी करना जानती हैं. हाल ही में, महिमा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट फोटोशूट से अपनी एक शानदार तस्वीरें शेयर की हैं.

फोटो में वह हाफ कर्ली हेयरस्टाइल के साथ व्हाइट फ्लोरल ड्रेस पहने नजर आ रहीं महिमा अट्रैक्टिव दिख रही हैं. यहां भी महिमा सिंह अपने मॉडर्न लुक को दर्शा रही हैं जिनमें उनका अंदाज-ए-बयां देखते ही बनता है. काम के मोर्चे पर बात करें तो महिमा अगली बार भोजपुरी निर्माता-अभिनेता यश कुमार और ऋचा दीक्षित के साथ फिल्म ‘पति पत्नी और भुटनी’ में दिखाई देंगी. ये फिल्म नील मणि सिंह द्वारा निर्देशित और वेद प्रकाश तिवारी द्वारा निर्मित है. फिल्म की रिलीज डेट की अभी घोषणा नहीं हुई है. मिनिमल मेकअप और पिंक लिप्स उनके लुक को और आकर्षक बना रहे हैं.

यहां वे बैकसाइड पोज में अपनी बोल्ड लुक से रूबरू करा रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में महिमा ने लिखा, ‘मेरा बैक यानी पीठ मत देखो…(‘Dont look my back) जिस पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘हम आपके बैकसाइड से नजरें नहीं हटा सकते…’इसी के साथ उसने फायर और घूरने वाला इमोजी बनाया.