#GopalDasNeeraj का नही होगा अंतिम संस्कार, महाकवि ने AMU के मेडिकल कालेज को किया था देहदान
अलीगढ़ । देश के प्रसिद्द कवि एवं गीतकार पद्मभूषण गोपालदास नीरज का अंतिम संस्कार नही होगा । शनिवार को सुबह आगरा में उनके पार्थिव शरीर को लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा उसके बाद उनका शव अलीगढ़ लाया जाएगा ।
अभी अभी खबर आई है कि महाकवि के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार नही होगा । महाकवि गोपाल दास नीरज ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कालेज को देहदान किया था । करीब 4 वर्ष पूर्व महाकवि ने देहदान किया था । प्रशासन और अमुवि इंतजामिया ने देह को लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है । जे एन मेडिकल कालेज को दिए शपथ पत्र में महाकवि ने चिकित्सा छात्रों को रिसर्च के किये अपने शरीर को मृत्यु के बाद दान करने की घोषणा की थी ।
वहीं शनिवार को उनका पार्थिव शरीर अलीगढ़ लाया जाएगा, केपी इंटर कालेज से शहर में उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी । शहर में शोक का माहौल है । प्रशासन ने अंतिम यात्रा के लिए रुट तय करने, ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की तैयारी शुरू कर दी हैं ।