बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
September 19, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

देशभर में मोदी लहर, PM मोदी ने किया ट्वीट-सबका साथ+सबका विकास+सबका विश्वास=विजयी भारत

  • May 23, 2019
  • 1 min read
देशभर में मोदी लहर, PM मोदी ने किया ट्वीट-सबका साथ+सबका विकास+सबका विश्वास=विजयी भारत

नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार दोपहर ट्वीट कर पहली प्रतिक्रिया दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा कि सबका साथ+सबका विकास+सबका विश्वास=विजयी भारत। पीएम मोदी ने लिखा कि भारत की एक बार फिर से जीत हुई। इसके साथ ही उन्होंने विजय भारत का हैशटैग भी लगाया। मालूम हो कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव के नतीजों में आ रहे रुझानों में बहुमत हासिल हो चुका है।

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नतीजों पर कहा कि यह जीत पूरे भारत की जीत है। देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है। यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी के पांच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है।

दोपहर ढाई बजे तक के रुझान-
दोपहर ढाई बजे तक प्राप्त रुझानों के अनुसार देश में हुए लोकसभा चुनाव में अब तक भाजपा को 299, कांग्रेस को 51, वाईएसआर कांग्रेस को 24, द्रमुक को 23, तृणमूल कांग्रेस को 22, शिवसेना को 18, जद(यू) को 15 और बसपा को 12 सीटों पर बढ़त मिल गई है।