इंडिगो की फर्स्ट लैन्डिंग हुई सफल; जेवर एयरपोर्ट
लगभग 23 साल पहले देखा गया सपना आज हुआ पूरा। एशिया के सबसे बड़े नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग, उन लोगों के लिए खुशखबरी है, जिन्हें हवाई यात्रा करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जाना पड़ता था। April 2025 में आम जनता के लिए खुल जाएगा एयरपोर्ट। देखें पहली लैन्डिंग का वीडियो।
सोमवार को यहां इंडिगो का पहला विमान उतरा और वॉटर कैनन से उसका स्वागत किया गया। विमान की पहली लैंडिंग के साथ यह कॉमर्शियल सेवाओं के लिए तैयार हो गया है। DGCA ने विमान का ट्रायल किया है। दावा किया गया है कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) से उड़ान भरने के बाद विमान मात्र 10 मिनट में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच जाएगा।
5,000 हेक्टेयर में फैला जेवर एयरपोर्ट एक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है। यह दिल्ली के IGI से करीब 72 किलोमीटर की दूरी पर है। यह उत्तर प्रदेश के पांचवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। दावा किया जा रहा है कि यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। वर्तमान में दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) और मुंबई का छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) सबसे बिजी हवाईअड्डों में शामिल है।