बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 24, 2024
खेल

हार्दिक का हेलीकाप्टर शॉट ऐसे मनाया जश्न, देखते रह गए धोनी

  • April 4, 2019
  • 1 min read
हार्दिक का हेलीकाप्टर शॉट ऐसे मनाया जश्न, देखते रह गए धोनी

आईपीएल में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में मुंबई ने बाजी मारी. इस जीत में हार्दिक पंड्या ने अहम भूमिका निभाई. शानदार गेंदबाजी के साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी में जमकर रंग दिखाया. बल्लेबाजी करते समय पंड्या के बल्ले से हेलीकॉप्टर शॉट भी निकला. इस शॉट को इजाद करने वाले महेंद्र सिंह धोनी इस दौरान विकेट के पीछे खड़े होकर उन्हें देखते रह गए. मुंबई की पारी का 19वां ओवर करने आए ड्वेन ब्रावो ने चौथी गेंद यॉर्कर डाली. पंड्या ने इसी गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट खेला. इसके बाद वह स्पेशल स्टाइल में इस शॉट को सेलीब्रेट करते भी दिखे. मैच के बाद पंड्या ने कहा, ‘धोनी के सामने हेलीकॉप्टर शॉट लगाना खास था, मुझे लगा वो आकर मुझे इसकी बधाई देंगे लेकिन ऐसे हुआ नहीं.’

पंड्या ने इसके अलावा कई शानदार शॉट खेले. उन्होंने आठ गेंदों में 25 रन की पारी खेली. इस पारी में एक चौके के अलावा तीन छक्के शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 312.50 रहा
मुंबई ने उनकी इस नाबाद पारी की बदौलत अंतिम ओवर में 29 रन बनाए और स्कोर को 170 तक पहुंचा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स 171 रनों का पीछा करते हुए 20 ओवर में केवल 133 रन ही बना पाई और 37 रन से मैच हार गई. आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस की यह 100वीं जीत है