बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
May 19, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति विशेष

#कैराना और #नूरपुर में सैंकड़ो #EVM ख़राब, धूप में परेशान हैं वोटर, #चुनाव आयुक्त से मिलेंगे #अजित सिंह और #रामगोपाल

  • May 28, 2018
  • 0 min read
#कैराना और #नूरपुर में सैंकड़ो #EVM ख़राब, धूप में परेशान हैं वोटर, #चुनाव आयुक्त से मिलेंगे #अजित सिंह और #रामगोपाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया। इस बार शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। दोनों ही क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए मतगणना 31 मई को होगी। वोट डालने के लिए सुबह से ही भयंकर गर्मी में भी मतदाताओं की पोलिंग बूथों पर कतारे लगी रहीं। मतदाता वोट डालने के लिए काफी उत्सुक नजर आये। लेकिन चुनाव आयोग का ईवीएम का इंतजाम बिलकुल बेकार रहा | सैंकड़ों जगह से ईवीएम के ख़राब होने की खबरे आ रही हैं | प्रशासन ने गर्मी के तेवरों को देखते हुए मतदान केंद्रों पर पीने के पानी के समुचित इंतजाम किए गए हैं। साथ ही पोलिंग बूथ पर आने वाले लोगों के लिए छांव की व्यवस्था की गई है। रालोद ने ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है |

कैराना सहित अन्‍य राज्‍यों की लोकसभा और विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों में कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की सूचनाएं मिलने के बाद राष्‍ट्रीय लोक दल ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। कैराना से रालोद प्रत्‍याशी तबस्‍सुम हसन ने लिखित शिकायत में कहा है कि शामली, कैराना, गंगोह, नकुड और थानाभवन के 59 बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में खराबी पाई गई है। उन्होंने लिखा है कि मशीनों में खराबी काे लेकर लगातार शिकायत भी दर्ज कराई जा रही हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। जानबूझकर भारत के नागरिकों को उनके मताधिकार से वंचित किया जा रहा है। ऐसे में तत्‍काल इंजीनियरों को भेजकर मशीनें ठीक कराई जाएं। रालोद के सुप्रीमो चौ अजित सिंह और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव कुछ देर बाद मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत करेंगे | सम्भावना जताई जा रही है कि कैराना और नूरपुर में कुछ मतदान केन्द्रों पर पुनः मतदान कराया जा सकता है |