बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 9, 2024
उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

बुलंदशहर : कमौना सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को मिले 15-15 लाख मुआवजा : जियाउर्रहमान

  • February 16, 2024
  • 1 min read
बुलंदशहर : कमौना सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को मिले 15-15 लाख मुआवजा : जियाउर्रहमान

छतारी/बुलंदशहर । बुधवार देर शाम छतारी क्षेत्र के गांव कमौना में सड़क दुर्घटना में तीन दलित युवकों की मौत की सूचना पर शिकारपुर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी, युवा कांग्रेस में प्रदेश उपाध्यक्ष जियाउर्रहमान एड गुरुवार तड़के ही थाने पहुंच गए और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की । पुलिस से बस चालक और उसके जिम्मेदारों पर सख्त कार्यवाही की मांग की। कांग्रेस नेता ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपये मुआवजा देने और घायलों को पांच पांच लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है ।

कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान एड ने कहा कि कमौना में सड़क दुर्घटना में तीन गरीब दलित युवकों की मृत्यु दुखद है। उन्होंने जिलाधिकारी और योगी सरकार से तीनों मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है । उन्होंने घायलों के परिजनों को भी पांच पांच लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है । परिजनों को सांत्वना देकर हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर जियाउर्रहमान के साथ सुरेंद्र उपाध्याय, कुंवर मुनाज़िम, अंकित ठाकुर, केपी बघेल, रामकुमार, टीटू शर्मा आदि मौजूद रहे ।