बुलंदशहर : खुर्जा पुलिस ने दबोचा हिस्ट्रीशीटर
बुलंदशहर | खुरजा नगर पुलिस ने फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएसपी एन कोलांची ने बताया कि एसपी देहात मनीष मिश्र के निर्देशन व सीओ खुरजा गोपाल सिंह के पर्यवेक्षण मे बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक खुरजा नगर अरविन्द कुमार अधिनस्थो के साथ वांछित अपराधियो की धरपकड को चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हे मुखबिर से हिस्ट्रीशीटर वांछित अपराधी सरफराज के अपने घर आने की सूचना मिली।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल ने टीम के साथ आरोपी के घर की घेराबंदी कर मौहल्ला शेखपेन बुर्ज उस्मानपुर निवासी सरफराज पुत्र रिहासुदीन उर्फ रियाजुदीन को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी सरफराज शातिर किस्म का हिस्ट्रीशीटर अपराधी (एसएच-97ए) है। आरोपी थाना पर दर्ज मुकदमेंकरीब पिछले 8 माह से वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी को लगातार प्रयास किए जा रहे थे। आरोपी सरफराज के विरूद्ध कोतवाली खुरजा नगर पर 10 मुकदमें संगीन धाराओ में दर्ज है।