बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
छात्र एवं शिक्षा विशेष

LU के छात्र नेता यूपी को दे रहे मजबूत विपक्ष, स्वास्थ्य मंत्री का घर घेरा, देखे वीडियो

  • August 15, 2017
  • 1 min read
LU के छात्र नेता यूपी को दे रहे मजबूत विपक्ष, स्वास्थ्य मंत्री का घर घेरा, देखे वीडियो

लखनऊ | यूं तो देश की सियासत को छात्र राजनीति ने हमेशा से नेतृत्व देने का कार्य किया है, समय समय पर सरकारों को आईना दिखाया है | अब एक बार फिर लखनऊ से LU के छात्र नेताओं की सक्रियता ने यूपी को मजबूत विपक्ष देने का कार्य किया है | सूबे में भाजपा की सरकार आते ही कुछ माह पहले सीएम योगी के काफिले को रोक लखनऊ के छात्र नेताओं ने यूपी की छात्र राजनीति को गरमा दिया था | अब गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से हुई मासूम बच्चों की मौत पर एक बार फिर लखनऊ के छात्र नेताओं ने हुंकार भरी है |  सपा छात्र सभा के नेता करुणेश द्विवेदी और छात्र नेत्री पूजा शुक्ला के नेतृत्व में छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का गौतम पल्ली स्थित सरकारी आवास गत रविवार को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की | सिद्धार्थ नाथ सिंह बाहर आओ जैसे नारे लगाये | मंत्री का आवास घेरने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया | आनन फानन में पुलिस फोर्स पहुंचा और जबरन छात्र नेताओं को वाहन से हटाया | इस दौरान छात्र नेताओं की पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई |

https://www.youtube.com/watch?v=aS_NSB1-GV8

छात्र नेता करुणेश उर्फ़ केडी  ने कहा है कि यूपी सरकार और मुख्यमंत्री पूरी तरह से विफल हैं,  सरकार बताये कि 68 लाख में मासूमो की सुपारी किसे दी गयी ? स्वास्थ्य मंत्री का अगस्त में बच्चे मरते हैं का बयान देना उनकी घटिया सोच का परिचय देता है |  मंत्री को तत्काल इस्तीफ़ा देना चाहिए | उन्होंने कहा कि लखनऊ का छात्र सरकार की गलत नीतियों का हर स्तर पर विरोध करेगा |

लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र नेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शनों से यूपी की राजनीति को नया विपक्ष दे दिया है | सूबे में छात्र राजनीति में नई उर्जा का संचार हुआ है | स्वास्थ्य मंत्री का घर घेरने वालो में  छात्र नेता त्रिशूल धारी सिंह, हर्ष, राकेश समाजवादी, विनीत कुशवाहा, अरविन्द यादव, मयंक यादव आदि थे |