बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

इलाहाबाद: जिलाधिकारी ने पकड़ी 200 ली0 कच्ची शराब, इंस्पेक्टर को लगाई कड़ी फटकार

  • August 15, 2017
  • 0 min read
इलाहाबाद: जिलाधिकारी ने पकड़ी 200 ली0 कच्ची शराब, इंस्पेक्टर को लगाई कड़ी फटकार
शशांक मिश्रा/इलाहाबाद |  जिलाधिकारी संजय कुमार ने अर्द्धकुम्भ के पूर्व गंगा पार से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शिवकुटी से रामप्रिया रोड, बख्शी बाँध होते हुए किलाघाट तक सड़क निर्माण कराने के प्रस्तावित रुट का निरीक्षण किया उन्होंने मार्ग निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा सहूलियत का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त से कहा कि इस सड़क के निर्माण का प्रस्ताव शीघ्र शासन भेजने का निर्देश दिया।  इस सड़क का निर्माण हो जाने से लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ आदि स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं को मेला में प्रवेश करने में सहूलियत मिलेगी तथा समय की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे पौधा रोपण के साथ ही श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए स्थाई रैन बसेरे का भी निर्माण किया जाएग इस सड़क को अर्द्धकुम्भ के पूर्व तैयार कर लिया जायेगा। इन मार्गों पर सवारी वाहन भी चलेंगे।
इस निरीक्षण के दौरान डीएम बड़ा बघाड़ा होते हुए कछार चले गए। जिलाधिकारी को देखते हुए कुछ लोग भागने लगे तो डीएम को कुछ संदेह हुआ। उन्होंने अपने सुरक्षा कर्मियों को उनकी तरफ दौड़ा दिया और खुद उनके अड्डे को देखने लगे। जिलाधिकारी जब अड्डे पर गए तो आश्चर्य चकित रह गए, वहां एक छोटी सी झोपड़ी थी जिसमें छोटे छोटे प्लास्टिक के गैलनो में करीब 200 ली0 कच्ची शराब रखी थी। डीएम के सुरक्षा कर्मियों ने कच्ची शराब को गिराकर नष्ट कर दिया। जिलाधिकारी ने इंस्पेक्टर कर्नलगंज तथा इंस्पेक्टर आबकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए पूरे कछार की सघन चेकिंग का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की अराजक तत्वों पर कड़ी नज़र रखी जाये तथा संदेह होने पर तत्काल गिरफ्तार कर लिया जाये। डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी को जनपद में अवैध शराब के अड्डों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने विकास प्राधिकरण तथा एसडीएम सदर को कछार की तरफ हुए अतिक्रमण को एंव दारागंज तथा बख्सी बाँध पर हुए अतिक्रमण को भी तत्काल हटाने का निर्देश दिया।