बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
September 8, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

लखनऊ यूनिवर्सिटी पहुंचे CM योगी को छात्र नेताओं ने दिखाए काले झंडे, फ्लीट रोकी

  • June 8, 2017
  • 1 min read
लखनऊ यूनिवर्सिटी पहुंचे CM योगी को छात्र नेताओं ने दिखाए काले झंडे, फ्लीट रोकी

लखनऊ | सूबे की नई नवेली योगी सरकार का कालेज कम्पसों से विरोध शुरू हो गया है | लखनऊ यूनिवर्सिटी के सपा और AISA से जुड़े छात्र नेताओं ने योगी की सुरक्षा व्यवस्था और सूबे की इंटेलिजेंस को धता बताते हुए यूनिवर्सिटी आ रहे योगी को काले झंडे दिखाए | इतना ही नहीं सीएम के काफिले के आगे छात्र/छात्राओं का समूह लेट गया जिस कारण योगी का काफिला कुछ देर रुका रहा | छात्र नेताओं द्वारा सीएम को काले झंडे दिखाने से हडकंप मच गया | पुलिस ने दर्जन भर छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें छुडाने के लिए समाजवादी पार्टी के सैंकड़ो नेता रातभर लगे रहे | योगी  विश्वविद्यालय में बुधवार शाम आयोजित हिंदवी स्वराज्य समारोह में शामिल होने आ रहे थे जबकि छात्र समारोह का विरोध कर रहे हैं | छात्रों का कहना है कि छात्रों के फण्ड का दुरूपयोग किया जा रहा है | घटना पर देर रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों की क्लास ली। इसके बाद एसएसपी ने एक दरोगा व छह सिपाहियों को निलंबित कर दिया। घटना से एक बार फिर सूबे की छात्र राजनीति सक्रिय हो गयी है |
गुरूवार  शाम करीब साढ़े पांच बजे के करीब यह घटना हुई जब  लखनऊ विश्वविद्यालय में हिंदवी स्वराज्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने सीएम योगी की फ्लीट गेट नंबर एक पर पहुंची, तभी छात्र-छात्राओं का एक दल काले झंडे लेकर बीच सड़क पर आ गया। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, छात्र-छात्राएं सीएम की फ्लीट के सामने कूद गए। ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया तो अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। सीएम को काले झंडे दिखाकर नारेबाजी शुरू हो गई। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व विश्वविद्यालय के शोध छात्र अनिल सिंह मास्टर और अंकित सिंह बाबू कर रहे थे | उनका कहना था कि  विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों का पैसा समारोह में खर्च कर रहा है जो उचित नहीं है। यह रकम छात्रों के हित में खर्च की जानी चाहिए। छात्रों ने विवि मेें भ्रष्टाचार और दाखिले में धांधली का मुद्दे के अलावा कानून व्यवस्था और अपराध पर भी नाराजगी जताई। प्रदर्शनकारी सीएम के वाहन की तरफ बढ़े तो सुरक्षाकर्मियों ने घेरा बनकर उन्हें रोक दिया। करीब पांच मिनट तक प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों व पुलिस के बीच धींगा-मुश्ती चली। इसके बाद हसनगंज पुलिस ने सख्ती कर उन्हें तितर-बितर किया।
सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस अपने साथ कोतवाली ले गई। हालांकि, देर रात तक पुलिस अधिकारी यह तय नहीं कर सके थे कि प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए।
पुलिस ने इन छात्र नेताओं को  किया गिरफ्तार-
पुलिस ने काले झंडे दिखाने वाले स्टूडेंट्स अनिल यादव, अंकित सिंह बाबू,  महेंद्र यादव, मधुर सिंह, अनंत सिंह, पंकज, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, शत्रोहन सिंह, हिमांशु, हर्ष यादव, वैभव मिश्रा, नितिन राना, अपूर्वा और पूजा शुक्ला को देर रात तक थाने में बिठाया गया था। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के लिए इन छात्र-छात्राओं के खिलाफ तहरीर का इंतजार कर रही थी। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि 14 छात्र-छात्राओं को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए छात्र-छात्राएं समाजवादी छात्र सभा, आईसा, एसएफआई से जुड़े हैं।