बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
September 18, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा पूरी, मठ में दी गई भूसमाधि

  • September 22, 2021
  • 1 min read
महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा पूरी, मठ में दी गई भूसमाधि

प्रयागराज | प्रयागराज में अखाडा परिषद् के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत से देश स्तब्ध है | यूपी में संतों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं | आज मठ से नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को संगम ले जाया जाएगा, जहां स्नान होना है. उसके बाद लेटे हनुमान मंदिर तक पार्थिव शरीर ले जाया जाएगा और अंत में भूसमाधि दी जाएगी. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी अंतिम यात्रा के दौरान मौजूद रहे |

महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को संगम स्नान कराने के बाद उस लेटे हनुमान मंदिर भी ले जाया जाएगा, जिस मंदिर के नरेंद्र गिरी महंत थे. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को वापस बाघंबरी मठ ले जाया गया | जहां पूरे विधि विधान से उन्हें समाधि दी गयी |