बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

संत रविदास की जयंती पर मायावती ने किया ये बड़ा ऐलान, पढ़िए-

  • February 28, 2021
  • 1 min read
संत रविदास की जयंती पर मायावती ने किया ये बड़ा ऐलान, पढ़िए-

लखनऊ | बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि वह सत्ता में आने पर भदोही जिले का नाम फिर से संत रविदास नगर करेंगी। सपा सरकार ने जातिवादी मानसिकता के तहत इस शहर का नाम बदल दिया था। साथ ही उन्होंने कांग्रेस, भाजपा व अन्य दलों पर दलित, आदिवासी व अन्य पिछड़े वर्ग के महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के नाम पर सियासी लाभ के लिए नाटकबाजी करने का आरोप लगाया है।

इसके पहले मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर मायावती ने संत रविदास जयंती पर उनके अनुयायियों को बधाई दी है। कहा, ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का संदेश देने वाले संत रविदास का मानना था कि जात-पात का भेदभाव मानवता के समग्र विकास में बड़ा बाधक है।

उन्होंने कहा कि बसपा की स्थापना से पहले कांग्रेस, भाजपा व अन्य पार्टियां दलित, आदिवासी व अन्य पिछड़े वर्ग में जन्मे संतों, गुरुओं व महापुरुषों की उपेक्षा करती थीं। बसपा के नेतृत्व में अब इस समाज के लोग संगठित व जागरूक हो रहे हैं।