बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
उत्तर प्रदेश

मेरठ : योगीराज में दिनदहाड़े मां-बेटे की गोली मारकर दर्दनाक हत्या

  • January 24, 2018
  • 0 min read
मेरठ : योगीराज में दिनदहाड़े मां-बेटे की गोली मारकर दर्दनाक हत्या

मेरठ। शहर के परतापुर के सोरखा गांव में जमीनी रंजिश के चलते ताऊ ने अपने ही भतीजे और भाभी को गोलियों से भूनकर मार डाला।
एलानिया कत्ल की वारदात को दिनदहाड़े बुधवार दोपहर करीब 12:00 बजे अंजाम दिया गया, जब निछत्तर कौर और उनका बेटा बलविंदर घर पर थे।बाइक पर सवार होकर आए 3 हमलावरों ने बलविंदर के सीने में तीन से चार गोलियां उतार दी। इसके बाद घर के अंदर बलविंदर की मां निछत्तर कौर को हत्यारों ने निशाना बनाया और गोलियों से भून डाला।

वारदात अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए आरोपी खेतों से होकर फरार हो गए। हमलावरों ने अपनी बाइक घर के बाहर छोड़ दी। वारदात के पीछे बलविंदर और उसके ताऊ मांगे का जमीन का विवाद बताया जा रहा है। अक्टूबर 2016 में मांगे के बेटे शोभित ने बलविंदर के पिता नरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी मामले में शुक्रवार को बलविंदर और उसकी माँ निछत्तर कौर की कोर्ट में गवाही होनी थी।
मेरठ कोर्ट में गवाही रोकने के लिए दूसरा पक्ष लगातार दबाव बना रहा था और कत्ल का ऐलान किया गया था।