मेरठ SSP की मुस्लिमो को बड़ी चेतावनी, किसी ने सड़क पर पढ़ी नमाज तो होगी कार्रवाई
मेरठ | मेरठ शहर में जुमे की नमाज सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी। इसको लेकर मस्जिदों के मौलवी को नोटिस भेजकर एसएसपी ने चेतावनी दी है। एसएसपी ने कहा कि जुमे की नमाज सड़क पर पढ़ने से कई जगहों पर यातायात घंटों प्रभावित होता है। वहीं, बकरीद के अवसर पर ईदगाह पर पुलिस की कड़ी चौकसी रहेगी।
खुफिया विभाग की रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी अजय साहनी ने सभी धार्मिक स्थलों की सूची तैयार कराई। जहां-जहां नमाज सड़क पर पढ़ी जाती है, उन धार्मिक स्थलों के मुतवल्ली-मौलवी को नोटिस जारी किया।
मेरठ में हापुड़ रोड स्थित इमलियान मस्जिद, सदर बाजार और नूरनगर में धार्मिक स्थल के बाहर नमाज पढ़ना बताया गया। एसएसपी ने चेतावनी दी कि अगर किसी ने सड़क पर नमाज पढ़ी तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इससे यातायात प्रभावित होता है, शहर में जाम की स्थिति बनती है। वहीं, बकरीद पर दिल्ली रोड ईदगाह पर सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर एसएसपी ने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। एसएसपी अजय साहनी ने कहा है कि बगैर परमिशन सड़क पर नमाज या कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं होने देंगे। यातायात प्रभावित होता है, लोग घंटों जाम में फंसते हैं।