बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
May 13, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश

#MP Board Result 2018: 14 मई को सुबह 10.30 बजे रिजल्ट, जानें ये 10 खास बातें

  • May 13, 2018
  • 1 min read
#MP Board Result 2018: 14 मई को सुबह 10.30 बजे रिजल्ट, जानें ये 10 खास बातें

नई दिल्ली | मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( माशिमं ) की हाईस्कूल (10वीं) व हायर सेकंडरी (12वीं) परीक्षाओं का रिजल्ट सोमवार 14 मई को घोषित किया जाएगा। सोमवार को एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को अपने साल भर के परिश्रम का फल मिलेगा। दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं के नतीजे एक ही दिन एक ही समय घोषित किए जाएंगे। यहां जानते हैं एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2018 से जुड़ी 10 खास बातें-

1. एपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों नतीजे 14 मई को सुबह 10.30 बजे घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट पिछले साल की तरह सीएम हाउस में घोषित किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले साल की तरह खुद रिजल्ट जारी करेंगे।

2. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा।

3. पूरे प्रदेश भर से एमपी बोर्ड दसवीं और एमपी बोर्ड बारहवीं परीक्षाओं में करीब 20 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। 7.69 लाख ने 12वीं के लिए और 11.48 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करवाया था।

4. यह लगातार दूसरा साल है, जबकि दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट एक साथ एक ही दिन आ रहा है। 2016 तक 10वीं और 12वीं के नतीजे अलग अलग घोषित किए जाते थे। यानी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन जारी किए जाने की परंपरा 2017 से शुरू हुई।

5. हायर सेकंडरी व्यावसायिक, हाईस्कूल व हायर सेकंडरी मूक-बधिर श्रेणी के अलावा डीपीएसई व शारीरिक पत्रोपाधि उपाधि 2018 का रिजल्ट भी इस मौके पर घोषित होगा।

6. एमपी बोर्ड पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक निर्धारित किए हुए हैं।

7. एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 3 अप्रैल तक चली थीं, जबकि एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित कराई गई थीं।

8. ज्यादातर एमपी बोर्ड 10वीं के विद्यार्थी काफी घबराए हुए हैं। हो भी क्यों न! पिछले कुछ सालों से एमपी बोर्ड 10वीं के नतीजे बेहद खराब जो आ रहे हैं। पिछले सालों के नतीजों पर अगर आप नजर डालेंगे तो चौंक जाएंगे। बीते सालों के रिजल्ट संबंधी आकड़े बताते हैं कि एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में आधे विद्यार्थी फेल हो जाते हैं।

पिछले साल यानी 2017 में 10वीं में आधे विद्यार्थी फेल हो गए थे। पिछले साल सिर्फ 49.86 प्रतिशत विद्यार्थी ही 10वीं में पास हो पाए थे। वहीं 2016 में 53.87 प्रतिशत विद्यार्थी पास हो पाए थे। 2015 में नतीजे और भी खराब रहे थे। इस वर्ष यहां 47.04 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही उत्तीर्ण हो पाए थे। 2014 में पास प्रतिशत 54.14 रहा था।
वहीं पिछले वर्ष 12वीं में 68 प्रतिशत स्टूडेंट ही पास हो पाए थे।

9. विद्यार्थी व उनके अभिभावक परीक्षाओं के रिजल्ट को निम्न वेबसाइट पर देख सकेंगे।
www.mpbse.nic.in
www.mpresults.nic.in
https://mpbse.mponline.gov.in
www.examreasult.net/mp
www.indiaresults.com
www.examresults.net