UP में पेशी पर नहीं आएंगे मुख़्तार अंसारी, जेल में हैं बीमार, जेल अधीक्षक का यूपी भेजने से इनकार
चंडीगढ़ | पंजाब की रोपड़ जेल में बंद उत्तर प्रदेश के मऊ विधायक मुख्तार अंसारी को लेने पहुंची गाजीपुर पुलिस को एक बार फिर बैरंग लौटना पड़ा। रोपड़ के जेल अधीक्षक ने अंसारी को यह कहकर ले जाने से मना कर दिया कि वह अभी बीमार है। उत्तर प्रदेश ले जाने की अभी इजाजत नहीं दे सकते। अब 11 जनवरी को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में मुख्तार को यूपी ले जाने के लिए सुनवाई होगी।
माफिया से सफेदपोश बना विधायक मुख्तार अंसारी को 11 जनवरी को पेशी के लिए उत्तर-प्रदेश में लाना था। यूपी पुलिस ने पंजाब सरकार के रुख को देखते हुए इस बार पहले ही अंसारी को यूपी लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए पंजाब के रोपड़ जेल अधीक्षक को नोटिस जारी किया था।
गाजीपुर पुलिस नोटिस लेकर शनिवार को रोपड़ जेल पहुंची। जहां जेल अधीक्षक ने नोटिस को रिसीव तो कर लिया लेकिन अंसारी को मेडिकल ग्राउंड के आधार पर यूपी ले जाने से मना कर दिया। जेल अधीक्षक ने तर्क दिया कि मुख्तार अभी लंबी यात्रा के लिए तैयार नहीं है, लिहाजा अभी हम उसे ले जाने की इजाजत नहीं दे सकते। इधर जेल अधीक्षक दलजीत सिंह ने बताया कि कोर्ट का नोटिस रिसीव कर लिया गया है। वह इस नोटिस का जवाब जल्द ही कोर्ट में दाखिल कर देंगे। मुख्तार अंसारी को मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश नहीं भेजा गया है। अब 11 जनवरी को मुख्तार को यूपी ले जाने को लेकर एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगी। बता दें कि वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले मुख्तार अंसारी बांदा जेल से पंजाब की रोपड़ जेल लाया गया था।