बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 4, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय समाज

बागपत में बीबी और ससुराल से तंग होकर युवक शहजाद से बना संदीप, मुस्लिम धर्म छोड़ अपनाया हिन्दू धर्म

  • January 2, 2019
  • 1 min read
बागपत में बीबी और ससुराल से तंग होकर युवक शहजाद से बना संदीप, मुस्लिम धर्म छोड़ अपनाया हिन्दू धर्म

बागपत | यूपी में अभी तक अपनी इच्छा या किसी संगठन के धर्मांतरण कार्यक्रम पर लोगों के धर्म बदलने की ख़बरें आती थी लेकिन अब बागपत से जो खबर आई है उसने सबको हैरान कर दिया है | एक मुस्लिम युवक ने ससुरालियों के उत्पीडन से तंग आकर धर्म ही बदल लिया है | युवक ने बजरंग दल संगठन के लोगों की मौजूदगी में हिन्दू धर्मं अपना लिया | धर्म बदलने का यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है |

https://www.youtube.com/watch?v=kdMErjHLFqs

खबर के अनुसार जिले के तितरौदा गांव के सनातन धर्म मंदिर में तेड़ा गांव निवासी मुस्लिम युवक ने विधि विधान से हिंदू धर्म अपना लिया। शहजाद से अब वह संदीप बन गया है। उसका कहना है कि तीन साल से ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे, जिस कारण उसने धर्म बदल लिया। अब वह हिंदुओं के सभी त्योहार मनाएगा। अमीनगर सराय में तेड़ा गांव निवासी शहजाद पुत्र यामीन ने बुधवार को तितरौदा के सनातन धर्म मंदिर में पहुंचकर धर्म परिवर्तन कर लिया। पंडित गणेश शास्त्री ने यज्ञ कर शुद्धिकरण कराया और पूजा अर्चना की। उन्होंने शहजाद को जनेऊ धारण कराया। 

https://www.youtube.com/watch?v=a_4rZ6PqHY8

उसने बताया कि पिचौकरा गांव निवासी शबाना से उसका निकाह हुआ था। उसके बाद तीन बच्चे भी हैं। उसका आरोप है कि ससुराल वाले पिछले तीन सालों से उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। पत्नी दस दिन उसके पास रहती है और छह महीने अपने मायके में रहती है। ससुर ने भी कई बार उसकी बेइज्जती भी की। ससुराल वालों की प्रताड़ना से दुखी होकर उसने अपनी इच्छा से हिंदू धर्म अपनाया है। उस पर किसी ने कोई दबाव नहीं डाला। उसकी पत्नी व बच्चों ने धर्म परिवर्तन नहीं किया। धर्म बदले के बाद उसने मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। इस मौके पर काफी ग्रामीण उपस्थित रहे।

https://www.youtube.com/watch?v=0hd8UWtb4As

वहीं ग्रामीणों ने हिंदू धर्म अपनाने पर युवक का स्वागत किया और उसकी हर संभव मदद कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक अमित तितरौदा, सूरजभान, सुधीर, बलजीत, राजकुमार, संजय, सुधीर, अरुण, विपिन, सुंदर पंडित, विपिन, बिल्लू, ब्रजपाल, शत्रुघन, जयपाल, मुकेश आदि मौजूद रहे।