बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 3, 2024
फ़िल्मी दुनिया मनोरंजन

पकिस्तान में सलमान खान की TUBELIGHT का विरोध, नहीं होगी रिलीज

  • May 1, 2017
  • 0 min read
पकिस्तान में सलमान खान की TUBELIGHT का विरोध, नहीं होगी रिलीज

बालीवुड स्टार सलमान खान को पाकिस्तान फिल्मकार और डिस्ट्रीब्यूटर्स के विरोध का खमियाजा भुगतना पड़ सकता है। खबर आ रही है कि पकिस्तान में  प्रबल  सम्भावना यह बनी हुए है कि सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट ईद पर पाकिस्तान में रिलीज़ न हो । पाकिस्तान समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार  फिल्म​ निर्देशक और वितरक एसोसिएशन ने यह विरोध भारत की फिल्मों को पकिस्तान में ज्यादा कारोबार न कराने के लिए उठाया है |

पाकिस्तान में ईद पर ‘यलगार’ और ‘शोर शराबा’ दो फिल्में रिलीज़ होंगी। दरअसल सलमान का धमाल पूरी दुनिया में मचा है और ऐसे में अगर पाकिस्तान में ईद के अवसर पर ट्यूबलाइट रिलीज़ होती है तो वहां की फिल्मों को ढुढ़ने पर भी जगह नही मिलेगी। यही कारण है कि  इस फिल्म का कड़ा विरोध हो रहा है।
अभिनेता मुस्तफा कुरैशी का मानना है कि ट्यूबलाइट ईद पर रिलीज़ करना पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा नुकसानदायक है। इस फिल्म को रोकने के लिए 2010 में पाकिस्तान सूचना मंत्रालय से पारित उस कानून को रखा जा रहा है जिसमें किसी भी मुस्लिम त्यौहार के अवसर पर भारत की फिल्म को रिलीज़ नहीं करने की बात कही गई है। इस बात से नाराज अल्ताफ हुसैन तो कोर्ट जाने की धमकी भी दी है। इसी बीच लाहौर में एक बैठक हुई है और सारे फिल्म निर्माता सलमान की फिल्म को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं।