बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

बुलन्दशहर : पीएम मोदी के मिशन को भाजपाई ही लगा रहे पलीता !

  • March 6, 2019
  • 0 min read
बुलन्दशहर : पीएम मोदी के मिशन को भाजपाई ही लगा रहे पलीता !

शुभम अग्रवाल/बुलंदशहर । गुजरात के वस्त्राल में प्रधानमंत्री द्वारा श्रम योगी मानधन योजना का शुभारम्भ किया गया जिसका सजीव प्रसारण बुलंदशहर जिला प्रदर्शनी में भी स्थित रविंद्र नाट्यशाला में किया गया।  प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में बताया कि  इस योजना द्वारा 42 करोड़ श्रमिकों व् घरो में कार्य करने वाले , कपडे धोने वाले,चाय वाले आदि लोगों को इस योजना के माध्यम से भविष्य को लेकर सशक्त किया जायेगा। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी बताया कि केंद्र सरकार व् प्रदेश सरकार द्वारा अथक प्रयासों से लाभार्थियों को लाभ दिलाने के लिए हम सब प्रतिबद्ध है।

डीएम बुलंदशहर अभय सिंह ने बताया कि इस  योजना के अंतर्गत 18  से 40  वर्ष के लोग लाभ  उठा सकते हैं किन्तु उनकी मासिक आय 15000 से अधिक न हो। यह योजना असंगठित क्षेत्र के लोगो के लिए ऐतिहासिक योजना है। डीएम ने इस योजना के बारे में सजीव प्रसारण द्वारा गहनता से विस्तृत जानकारी ली। लेकिन इस योजना को किस प्रकार से सरकार के सत्ताधारी लोग जनता को लाभ पहुंचा सकेंगे यह थोड़ा विचारणीय है। जी हाँ , ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि जो हमारे कैमरे में कैद हुआ है उन्हें देखकर आप भी जमीनी हकीकत पर योजना के बारे में जानकारी या उन्हें लाभ कितना प्रतिशत सत्ताधारी लोग आपको हासिल करा सकेंगे यह स्पष्ट नहीं है इसकी एक बानगी  हमे उस समय दिखी जिस समय महत्वपूर्ण योजना से सम्बंधित अहम् जानकारी प्रधानमंत्री व् सहायक श्रमायुक्त ऐ के सिंह द्वारा दी जा रही थी लेकिन जनपद के कुछ को छोड़कर बाकी सत्ताधारीयों ने जानकारी लेनी उचित नही समझी, जनपद के यह मान्यवर गुफ्तगू करने व् मोबाइल चलाने में व्यस्त रहे । जो हमारे कैमरे में साक्ष्य उपलब्ध हैं और फिर व्यस्त भी क्यों न रहें चुनावी महासमर जो शुरू हो गया है साहब ।

हमारे कैमरे की कैद में सारे चेहरे आये हैं चाहे वह जनपद के सांसद महोदय हो, जिलाध्यक्ष हो, या अन्य बीजेपी पदाधिकारी या हजारों की तादाद में खाली पड़ी कुर्सियाँ, या योगिराज की दबंग पुलिस की महिला पुलिसकर्मी भी। जो सुरक्षा या योजनाओं को पलीता लगाने में मील का पत्थर साबित होंगी क्योंकि योजनाओं का लाभ पहुंचाने का समय कम और चुनाव का समय नजदीक आ रहा है। योजनाओं या जनता को लाभ पहुँचाने से कोई समझौता नहीं होगा साहब । क्या करें ये हमारा कैमरा ज्यादा नजर दौड़ाता है। क्योंकि इसका कार्य जनमानस को फायदा पहुंचाना है।