हम योजना का लक्ष्य पहले तय करते है और वे इस तरह बनाते है जिससे काम सरकार के कार्यकाल में पूरा हो सके। चुनाव के वक्त हमने जो वादे किए हैं उन्हें अपने कार्यकाल में ही पूरा करके रहेंगे।
मोदी ने कहा कि 15 हजार करोड़ की परियोजना राजस्थान की ऐतिहासिक घटना है। इन सड़कों से किसानों को फायदा होगा। अभी तक किसानों को शहर तक अपने फल सब्जियां ले जाने में दिक्कत होती है। अब सड़कों का जाल बिछने से उनकी समस्याएं दूर होंगी। काले रंग वाली सड़कें जीवन में रोशनी भर देती है। मोदी ने राजस्थान में ट्यूरिज्म की अपार संभावना बताई। उन्होंने कहा कि राजस्थान ट्यूरिस्ट की पहली पसंद है। सड़कों का विकास होने से ट्यूरिज्म का विकास होगा। ट्यूरिज्म में बहुत ताकत होती है। ट्यूरिस्ट आता है तो उसकी जेब से पैसा निकलेगा और पैसा यहां के लोगों की जेब में आएगा। माला बेचने वाला हो या फिर चाय वाला, सब कमाएंगे।
उन्होंने राजस्थान के अफसरों को आह्वान किया कि वे जीएसटी के फायदों को छोटे से छोटे व्यापारी तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाए। इसके दायरे में वे छोटे-छोटे से व्यापारी को लाए, चाहे उसकी आय 10 लाख रुपए से कम हो। प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में आई बाढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र हर आपदा में राज्य सरकार के साथ है। संकट से बाहर निकल के नए विश्वास के साथ मिलजुलकर प्रयास करेंगे