पूनम पंडित को मिली जुबान काट लेने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी !
बुलंदशहर | सरकार के खिलाफ किसानो के मुद्दे पर मुखर रहे वाली कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित को फोन पर जान से मारने और जुबान काट लेने की धमकी मिली है। आरोप है कि कांधला के एक शख्स द्वारा कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित को फोन कर जुबान काटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है।
कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित ने एसएसपी से मिलकर शिकायत की है। एसएसपी ने साइबर टीम को शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि पूनम पंडित हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर स्याना विधान सभा सीट पर उम्मीदवार रह चुकी हैं।