कोरोना के प्रकोप पर प्रियंका गाँधी चिंतित, बोलीं- ‘अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने की जगह श्मशान की क्षमता बढ़ा रही योगी सरकार’
लखनऊ | यूपी में कोरोना के बेकाबू हालातों पर सीएम योगी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने बड़ा हमला बोलै है | कोरोना संक्रमण की स्थितियों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी कांग्रेस के नेताओं व पदाधिकारियों संग वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जनता की मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यूपी में कोरोना से भयावह हालात हो गए हैं। अमानवीयता चरम पर है। योगी सरकार हालात को संभालने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। सरकार अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने की जगह श्मशान की क्षमता बढ़ा रही है।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, आरपीएन सिंह सहित दर्जनों वरिष्ठ नेताओं ने भी वीडियो कांफ्रेंस में भाग लिया।
बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट किया कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 5 मार्च को ली थी।