बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 11, 2024
उत्तर प्रदेश दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

संभल हिंसा के पीड़ितों से मिले राहुल और प्रियंका गाँधी, इंसाफ की लड़ाई में साथ देने का किया वायदा

  • December 11, 2024
  • 0 min read
संभल हिंसा के पीड़ितों से मिले राहुल और प्रियंका गाँधी, इंसाफ की लड़ाई में साथ देने का किया वायदा

नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों ने आज शाम दिल्ली में 10 जनपथ पर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पार्टी सांसद प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। राहुल गांधी ने सभी पीड़ितों की बातें सुनीं और कहा कि किसी भी परेशानी में वे हमेशा उनके साथ खड़े हैं।

कांग्रेस ने एक्स पर इस मुलाकात की तस्वीरें जारी करते हुए कहा कि आज नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी ने संभल के पीड़ितों से मुलाक़ात की। संभल में हुई घटना बीजेपी की नफ़रती राजनीति का दुष्परिणाम है और यह शांतिपूर्ण समाज के लिए घातक है। हमें साथ मिलकर इस हिंसक और नफ़रती मानसिकता को मोहब्बत और भाईचारे से हराना होगा। हम सभी पीड़ितों के साथ खड़े हैं और उनको न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे।

सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए बताया कि राहुल जी से आज संभल हिंसा के पीड़ितों ने मुलाकात की। सभी परिवारों के 11 सदस्य वहां मौजूद थे। मुलाकात के दौरान राहुल जी ने सबकी बातें गौर से सुनीं और कहा कि अगर उन्हें कोई परेशानी आती है तो वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे और न्याय की लड़ाई में पूरा साथ देंगे।

कांग्रेस नेता प्रदीप नरवाल ने कहा, “राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने आज शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। संभल में जो हुआ वो बिल्कुल गलत है। लोग कहते हैं कि मौतें हुई हैं, लेकिन ये मौत नहीं बल्कि सरकार द्वारा हत्या है। परिवार से करीब डेढ़ घंटे बातचीत हुई। सभी परिवारों के 11 सदस्य वहां मौजूद थे, उन्होंने अपना दर्द साझा किया। हमने संभल जाने की कोशिश की थी लेकिन हमें रोक दिया गया। आज परिवार यहां आया। ये दर्द का रिश्ता है। राहुल जी और प्रियंका जी आने वाले दिनों में भी पीड़ितों के साथ खड़े रहेंगे और उनकी हर संभव मदद करेंगे।