BSP के लोकसभा प्रत्याशियों की फर्जी लिस्ट जारी करने पर लखनऊ में दर्ज हुई FIR
लखनऊ । यूपी में बसपा के लोकसभा प्रत्याशियों की फर्जी सूची जारी करने वालो पर मुकदमा दर्ज किया गया है । चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी की तरफ से चुने गए प्रत्याशियों की सूची सोशल मीडिया पर जारी हो गई। प्रदेश अध्यक्ष के हस्ताक्षर से लिस्ट जारी होने की खबर तेजी से फैली। वहीं, बसपा की तरफ से बयान जारी कर इस कैंडिडेट लिस्ट फर्जी होने की बात कही गई। साथ ही गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
सीओ हजरतगंज अभय मिश्रा ने बताया कि बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा की तरफ से गौतमपल्ली थाने में तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर धोखाधड़ी, जाली दस्तावेज बनाने व आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली नन्दलाल ने बताया कि बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि है कि उनकी पार्टी की छवि बिगाड़ने के लिए फर्जी लिस्ट बना कर सोशल मीडिया पर वॉयरल की गई है। प्रदेश अध्यक्ष का दावा है कि जारी हुई लिस्ट पर उनके जाली हस्ताक्षर भी बनाए गए हैं।
ये सूची हुई थी जारी-