SP-BSP के साथ महागठबंधन में रहेगा RLD, मीडिया में चल रही खबरें भ्रामक, इन 3 सीट पर लड़ेगा चुनाव-
जियाउर्रहमान/ लखनऊ । यूपी की सियासत में भाजपा को हराने के लिए आखिरकार महागठबंधन पर सीटों बंटवारा हो ही गया । सपा और बसपा ने अपनी अपनी सीट क्लियर कर दी हैं । वहीं 5 सीटें छोड़ दी गयी है । जिनमे दो कांग्रेस के नेताओं और 3 राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ी गई हैं । आज सुबह ही रालोद के उपाध्यक्ष जयन्त चौधरी ने यूपी में कांग्रेस के साथ जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए पत्र जारी किया था । जिसमे न्यूज़ चैनल और सोशल मीडिया पर कांग्रेस के साथ जाने की ख़बरो को भ्रामक करार दिया और महागठबंधन के साथ ही रहने की बात कही ।
पढ़िए जयन्त का यह प्रेस नोट-
अब दोपहर बाद बसपा-बसपा के बीच टिकट बंटवारा होने से रालोद के हिस्से में 3 सीट रहेंगी यह क्लियर हो गया है । राष्ट्रीय लोकदल मुज्जफरनगर , बागपत और मथुरा पर चुनाव लड़ेगा । तीनो पार्टियों के नेताओं की बेचैनी भी अब टिकट बंटवारे के बाद खत्म हो गयी है ।
तीनो दलों में टिकट बंटवारे के बाद अब दावेदारों ने गोटियां बिछाना शुरू कर दिया है । रालोद में मथुरा सीट पर जोड़ तोड़ शुरू हो गयी है।