रालोद ने गोपालदास नीरज को दी श्रद्धाजंलि
अलीगढ़ । देश के प्रख्यात गीतकार एवं महाकवि पद्मभूषण गोपालदास नीरज की अंतिम यात्रा में राष्ट्रीय लोकदल की ओर से रालोद नेता जियाउर्रहमान शामिल हुए । रालोद नेता ने नुमाइश मैदान स्थित कृष्णजली में महाकवि को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।
रालोद नेता ने कहा है कि गोपालदास नीरज जी का जीवन संघर्ष की मिसाल है, मुम्बई से लेकर अलीगढ़ तक उन्होंने संघर्ष के जरिये ही अपनी पहचान बनाई । उन्होंने कहा कि महाकवि ने अलीगढ़ ही नही प्रदेश का भी नाम विश्व मे रोशन किया, साहित्य के क्षेत्र में उनका योगदान युगों युगों तक याद किया जाएगा । रालोद नेता ने मोदी सरकार से नीरज जी को भारत रत्न देने की भी मांग की ।