एएमयू में 18 को होगा गुलाब प्रदर्शनी का उद्घाटन
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के एएमयू के लैंड एंड गार्डंस विभाग की ओर से 18 व 19 दिसंबर को क्राइसेन्थियम, कोलिसय व गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन गुलिस्तान-ए-सैयद पार्क में किया जाएगा जिसका कुलपति प्रो. तारिक मंसूर 18 दिसंबर को प्रात: 10 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
लैंड एंड गार्डंस विभाग के मेंबर इंचार्ज प्रोफेसर जकी अहमद सिद्दीकी ने बताया कि प्रदर्शनी में भाग लेने के इच्छुक प्रतियोगी 17 दिसंबर को अपने-अपने गमले गुलिस्तान-ए-सैयद पार्क में निर्णय के लिए लगाएंगे व 18 दिसंबर को प्रात: 8 बजे से प्रात: 9:30 बजे तक गमलों पर निर्णय होगा।
उद्घाटन में विशिष्ट अतिथि रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद, एसएसपी कलानिधि नैथानी होंगे। पुरस्कार वितरण 19 दिसंबर को दोपहर 3 बजे होगा। मुख्य अतिथि मंडलायुक्त गौरव दयाल, उप महानिरीक्षक दीपक कुमार होंगे। 20 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे गुलिस्तान-ए-सैयद पार्क पर फूलों के गमले विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे। इच्छुक व्यक्ति पार्क पर पहुंचकर विभाग की ओर से तैयार गमलों को खरीद सकते हैं।