रोटरी क्लब आॅफ अलीगढ राॅयल ने लगाए 51 वृक्ष, पालन-पोषण करने का लिया संकल्प
अलीगढ । रोटरी क्लब आॅफ अलीगढ राॅयल ने आज मथुरा रोड स्थित सालासर बालाजी मंदिर प्रांगण में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री मोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निखिल अग्रवाल उपाध्यक्ष रिषभ गर्ग के नेतृत्व में 51 पेड़ लगाये। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रशान्त गुप्ता रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि आज तापमान 50 डिग्री सेलसियस तक पहुँच चुका है जिससे ग्लोबल वार्मिंग बढती जा रही है। हम लोगांे खाली पेड़ लगाकर छोड़ नहीं देना है बल्कि उनका पालन पोषण अपने बच्चे कि तरह करना चाहिए।
उपाध्यक्ष रिषभ गर्ग ने बताया कि गुलमोहर, नीम, अशोक ,बरगद, केला, सदाबहार आदि के पेड़ रोपे और वृक्षारोपण को लेकर अपने अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर नीरज अग्रवाल, दीपान्शु अग्रवाल, संदीप गोयल अध्यक्ष, महामंत्री मोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निखिल अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सतीश सिंह, आदि विभिन्न प्रकार के 51 वृ़क्ष लगाये।