Home समाज विनोद खन्ना की शोकसभा में शिरकत करने पहुंचे फ़िल्मी सितारे, रिषी कपूर ने जताया आभार

विनोद खन्ना की शोकसभा में शिरकत करने पहुंचे फ़िल्मी सितारे, रिषी कपूर ने जताया आभार

by admin
0 comment

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता रिषी कपूर ने विनोद खन्ना की शोक सभा में शिरकत करने वाले फिल्म जगत के लोगों का आभार जताया। विनोद खन्ना का गत 27 अप्रैल को निधन हो गया था। उनकी उम्र 70 साल थी और वह कैंसर से जूझ रहे थे। शोक सभा में मौजूद फिल्म जगत की हस्तियों में अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, आमिर खान, रितिक रोशन, सोनाक्षी सिन्हा, फरहान अख्तर, जोया अख्तर, अरबाज खान, तब्बू, किरण राव, माधुरी दीक्षित, हेमा मालिनी, श्रीदेवी, बोनी कपूर सहित अन्य शामिल थे।
रिषी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘खन्ना परिवार के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए मेरी फिल्म बिरादरी का शुक्रिया। हममें अब भी इंसानियत बाकी है। आप सब को प्यार।’’ शोक सभा में पहुंचे नये कलाकारों में अथिया शेट्टी, सूरज पंचोली, कियारा अडवाणी, मुस्तफा और विवान शाह शामिल थे। इससे पहले रिषी ने खन्ना की अंत्येष्टि में ना पहुंचने के लिए ‘‘मौजूदा पीढ़ी के कलाकारों’’ की आलोचना की थी। खन्ना के साथ ‘अमर अकबर एंथनी’ और ‘चांदनी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके 64 साल के अभिनेता ने अंत्येष्टि में युवा पीढ़ी के कलाकारों के अनुपस्थित रहने को ‘‘शर्मनाक’’ बताया था।

You may also like