मेरठ में किसान ट्रस्ट द्वारा कराई जा रही #Run4AcidAttackSurvivors स्थगित, कोरोना वायरस अलर्ट के कारण जयंत चौधरी ने लिया निर्णय
नई दिल्ली । मेरठ में एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए महिला दिवस पर 8 मार्च को किसान ट्रस्ट द्वारा कराई जा रही मैराथन को स्थगित कर दिया गया है । कोरोना वायरस के चलते यह निर्णय लिया गया है ।
किसान ट्रस्ट के अध्यक्ष जयंत चौधरी में जानकारी देते हुए बताया कि 8 मार्च को मेरठ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर होने जा रही धारा 326 #Run4AcidAttackSurvivors को स्थगित किया गया है। यह निर्णय कोरोना वायरस और स्वाइन फ्लू के बढ़ रहे फैलाव को देखते हुए लिया है।
किसान ट्रस्ट शुक्रवार को पत्रकार वार्ता कर रेस की तय की गई अगली तारीख और पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देगा ।