UP में हत्यारे बेख़ौफ़, प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगो की निर्मम हत्या, सनसनी
शशांक मिश्रा/ प्रयागराज | प्रयागराज के गंगा पार के सोरांव थाना क्षेत्र इलाके के युसुफपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई है। पांच हत्याओं से एक बार फिर प्रयागराज दहला है। एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक विजय शंकर तिवारी उनकी पत्नी व दो बच्चों व एक अन्य की हुई धारदार हथियार से हत्या।स्थानीय लोगो के मुताबिक आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई जा रही है।मौके के लिए फारेंसिट टीम रवाना हुई है।
स्थानीय लोगो ने बताया कि घर का मुख्य दरवाजा बंद है। हत्यारों ने पीछे वाले गेट से एंट्री ली थी। इसके साथ ही घर में मौजूद भारी चीजों जैसे कि सिलबट्टे आदि से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या में इस्तेमाल सभी चीजें वारदात वाली जगह पर ही मिली हैं। सोरांव थाना सहित कई थानों की फोर्स सहित जिले के आला अधिकारी मौके पर रवाना। पुलिस मामले की जांच में जुटी।