सहारनपुर में जातीय हिंसा की घटनाओं के बाद जिला प्रशासन ने लगायी सोशल मीडिया पर रोक
सहारनपुर | उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जातीय हिंसा की घटनाओं के बाद आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर रोक लगाने के आदेश दिये हैं। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) आदित्य मिश्रा ने बताया कि असमाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश रोकने के लिए दूरसंचार प्रदाता कम्पनियों सोशल मीडिया इन्टरनेट की मैसेज सुविधा पर रोक लगाने के आदेश दिए गये हैं। उन्होंनेे बताया कि क्षेत्र में स्थिति सामान्य हो रही है, लेकिन एहतियातन इलाके में पुलिस की गश्त जारी है।