बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 13, 2025
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

शहीद दरोगा को वीरता पदक, परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता : सीएम योगी

  • August 25, 2017
  • 0 min read
शहीद दरोगा को वीरता पदक, परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता : सीएम योगी

चित्रकूट में डकैतों के साथ मुठभेड़ में शहीद दरोगा जय प्रकाश सिंह का शव गुरुवार देर रात उनके गांव बनेवरा पहुंच गया। शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे इलाके का माहौल गमगीन हो गया।

शहीद दरोगा के अंतिम दर्शन के लिए सुबह आसपास के गावों से हजारों लोग वहां पहुंचे और उन्हें अंतिम विदाई दी। सूबे के ग्रामीण विकास राज्यमंत्री महेंद्र सिंह और एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार भी शहीद को अंतिम सलामी देने के लिए उनके गांव पहुंचे।

मंत्री महेंद्र सिंह ने शहीद दरोगा के पिता से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोन पर बात कराई। सीएम योगी ने उन्हें हर संभव मदद भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि शहीद जेपी सिंह के परिवार को 25 लाख रुपये गृह विभाग और 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री कोष से दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने शहीद के गांव की एक सड़क को उनके नाम पर रखने और वहां एक द्वार बनाने की भी घोषणा की। शहीद जेपी सिंह को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा।  उधर, जौनपुर, लखनऊ और बंदा परिक्षेत्र के जिलों के सभी पुलिसकर्मियों ने अपना एक दिन का वेतन परिवार को देने की घोषणा की है।

वहीं शहीद के पिता से यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह ने भी बात की। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। डीजीपी ने कहा शहादत बेकार नहीं जाएगी। इससे पहले रात सवा एक बजे शव पहुंचा। शहीद का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा।