बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 14, 2025
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

बेलगाम हुई बिरादरी, खुद को जाट कहते हुए आने लगी शर्म : चौधरी नरेश टिकैत BKU

  • August 18, 2020
  • 1 min read
बेलगाम हुई बिरादरी, खुद को जाट कहते हुए आने लगी शर्म : चौधरी नरेश टिकैत BKU

मुजफ्फरनगर | बालियान खाप के चौधरी और भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं। जाट बिरादरी की युवा पीढ़ी बेलगाम हो गई है। हालात ऐसे हो गए हैं कि यह कहते हुए भी शर्म आने लगी है कि हम जाट बिरादरी से हैं।

नरेश टिकैत ने कहा कि बिरादरी में गलत काम हो रहे हैं। 95 प्रतिशत हत्याएं जाट बिरादरी में हो रही हैं। युवा राह भटक गए हैं। करनी और कथनी में फर्क आ गया है। दूसरी 35 बिरादरियों का भरोसा उठ रहा है, यह गलत है। लोगों को आगे आकर समाज सुधार की दिशा में कदम बढ़ाना होगा। बसों का हाल देखा है।

कुछ लोग 200 रुपये की शराब पी लेंगे, लेकिन पांच रुपये का बस का टिकट नहीं लेंगे। ऐसे में समाज के गणमान्य लोग आगे आकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि अब बिरादरी के सामने सोचने का समय आ गया है। इसलिए छोटी बातों को मूंछ का सवाल नहीं बनाना चाहिए। समाज को बचाना होगा। अगर सब एक नहीं हुए तो हालात खराब हो जाएंगे।