बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
उत्तर प्रदेश

सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में मुस्तैदी से तैनात रहे सिविल डिफेन्स के लोग

  • August 2, 2017
  • 1 min read
सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में मुस्तैदी से तैनात रहे सिविल डिफेन्स के लोग

शशांक मिश्रा/इलाहाबाद | सावन के आखिरी सोमवार को प्रात: 6 बजे से ही प्रखण्ड कर्नलगंज पोस्ट (4) मम्फोर्डगंज इला० के प्रत्येक शिव मन्दिरों में पोस्ट वार्डेन प्रमोद कुमार भारतीया के नेतृत्व में वार्डेन पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था,साफ – सफाई व आने वाले वृद्ध व नन्हे-मुन्ने श्रद्धालुओं को सहारा देकर सहायता प्रदान किया। आज भारत स्काउट एण्ड गाइड स्कूल के पास स्थित शिव मन्दिर के पास एक शिव भक्त अपनी स्कूटी खड़ी कर उसमें चाभी लगी छोड़ कर दर्शन के लिये जा रहे थे,तभी यह नजारा देख पोस्ट वार्डेन ने उन्हें पास बुलाकर उनका नाम पूछा तो उन्होंने ने अपना नाम डॉ०सुरेन्द्र श्रीवास्तव बताया तब पोस्ट वार्डेन साहब ने उन्हें बताया कि आप ने स्कूटी में चाभी लगी छोड़कर जा रहे है आप द्वारा इस प्रकार की भूल पुलिस प्रशासन के लिये सिर दर्द हो जाता और आप कहते कि पुलिस वाले या सिविल डिफेन्स के लोगों ने कोई मदद् या ध्यान नहीं देते है।जाते-जाते डॉ०सुरेन्द्र  अपनी गलती मानी और सिविल डिफेन्स के वार्डनो के प्रति दिल से आभार व धन्यवाद दिया। ड्यूटी में प्रमुख रूप से प्रमोद भारतीया,सुभाष चन्द्र, अजय गौड,विनोद कुमार,शबीह अकरम,अरविन्द पाल आदि उपस्थित रहे।