बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

सिद्धार्थनगर : जनता का एक ही प्रश्न- ‘NH-233 निर्माण को लेकर BJP सांसद झूठ बोल रहे हैं या डीएम’ !

  • October 6, 2018
  • 1 min read
सिद्धार्थनगर : जनता का एक ही प्रश्न- ‘NH-233 निर्माण को लेकर BJP सांसद झूठ बोल रहे हैं या डीएम’ !

सिद्धार्थनगर | रुधौली से ककरहवा एनएच 233 के निर्माण के दावों को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हुई है | राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण एवं मरम्मत को लेकर प्रशासन और सरकार की आपस में फंस गई है | भाजपा सांसद जगदंबिका पाल के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए धन आवंटित हो चुका है जबकि दूसरी तरफ जिलाधिकार कुणाल सिल्कू के कथनानुसार अभी तक यह भी तय नहीं हुआ है कि सड़क निर्माण में धन केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार कौन आवंटित करेगा ? डीएम और सांसद के दावों से जनता पशोपश में है कि आखिर दोनों में से कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच ?
https://www.facebook.com/VyavasthaDarpanIndia/videos/865852220205253/

बताते चलें कि अभी कुछ दिनों पहले स्थानीय सांसद जगदंबिका पाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया था कि राष्ट्रीय राज मार्ग 233 के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने धन आवंटित कर दिया है मगर जमीनी हक़ीक़त कुछ और ही नज़र आ रही है | नेताओं की चुनावी घोषणाओं के इतर रोज एक्सीडेंट में स्थानीय लोग घायल हो रहे है और अब तक कई लोगों की मृत्यु ख़राब रोड के करण हो चुकी है, जिससे स्थानीय जनता में रोष है| जब इस इस विषय पर हमारी टीम ने नौगढ़ स्थित दूकानदार विजय जी से पूछा तो उन्होंने स्थानीय सांसद जगदम्बिका पाल पर राष्ट्रीय राजमार्ग के नाम पर सियासत करने का आरोप लगाया |
https://www.youtube.com/watch?v=zFbOhwFwhvs

अब जिले के लोगों की निगाहें आगामी नौ तारीख को वर्तमान केंद्र सरकार में परिवहन काबीना मंत्री नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जिले में लगे दौरे पर टिकी हैं | अब गेंद उनके पाले में है देखना होगा वो इस विषय में क्या प्रभावी कदम उठाते है ? उनके द्वारा की गई घोषणाओं के बाद संभव है की दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा | वहीँ सांसद जगदम्बिका पाल को जिले की जनता से झूठ बोलना 2019 के चुनावों में भारी पड़ सकता है |