बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
September 21, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

मुलायम के करीबी सपा के चर्चित नेता दिनेश गुर्जर को जान का खतरा, सक्रियता हुई कम

  • December 26, 2021
  • 1 min read
मुलायम के करीबी सपा के चर्चित नेता दिनेश गुर्जर को जान का खतरा, सक्रियता हुई कम

बुलंदशहर | यूपी में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के करीबी, सपा के चर्चित प्रांतीय नेता दिनेश गुर्जर को जान का खतरा है | पश्चिमी यूपी के कई कुख्यात अपराधियों के निशाने पर रहने वाले दिनेश गुर्जर और उनके परिवार को यूपी सरकार ने सुरक्षा दे रखी है | गत सरकार में दिनेश गुर्जर पर वाई श्रेणी की सुरक्षा थी लेकिन वर्तमान सरकार ने हटा ली | उत्तराखंड की जेल में सजा काट रहे पश्चिमी यूपी के कुख्यात लकड़पाला और अन्य देहरादून जेल से अब बाहर आ गए हैं | वहीँ, कुख्यात सुंदर भाटी, अनिल दुजाना से पहले से ही दिनेश गुर्जर को जान का खतरा है |

हाल ही में पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस पर हमले में नॉएडा के शार्पशूटर के नाम सामने आने पर दिनेश गुर्जर भी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं | आलम यह है कि दिनेश गुर्जर ने सामाजिक कार्यक्रमों में आना जाना कम कर दिया है |

विदित हो कि दिनेश गुर्जर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के करीबी हैं और सपा के बड़े नेताओ में शुमार हैं | दिनेश गुर्जर समुदाय के बड़े नेता हैं और बुलन्दशहर सहित कई जिलों की सियासत में अच्छा वर्चस्व रखते हैं | सूत्रों का कहना है कि दिनेश गुर्जर ने एसएसपी बुलंदशहर को सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कदम पुलिस ने नहीं उठाया है | दिनेश गुर्जर की सक्रियता कम होने से जिले में उनके समर्थकों में बेचैनी है और सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल है | अब देखना यह है कि पुलिस क्या दिनेश गुर्जर की सुरक्षा बढ़ाएगी या फिर किसी बड़ी घटना का इंतजार करेगी ?