बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
उत्तर प्रदेश

#Aligarh: सपा नेत्री के घर में पकड़ा गया आईपीएल का सट्टा

  • April 24, 2018
  • 1 min read
#Aligarh: सपा नेत्री के घर में पकड़ा गया आईपीएल का सट्टा

अलीगढ | महानगर में आईपीएल का सट्टा लंबे अर्से से चरम पर है। मगर पहली बार शहर में इस सट्टे के बुकी ठिकाने पर छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। खास बात है कि यह ठिकाना सपा महिला सभा की पूर्व जिलाध्यक्ष नौरीन खान का घर था और उसके दोनों बेटे मुख्य बुकी के रूप में दबोचे गए हैं। गिरफ्तार लोगों में नौरीन खान का ड्राइवर भी शामिल है। इनके कब्जे से 18 मोबाइल, नकदी व रजिस्टर सहित काफी कुछ बरामद हुआ है। सभी पर हाउस गैंबलिंग के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। देर रात तक पकड़े गए लोगों की सिफारिशों में थाने से लेकर पुलिस अधिकारियों तक शहर के तमाम लोगों का मजमा लगा हुआ था। मगर देर रात तक खुद एसपी सिटी थाना बन्नादेवी में बैठकर इनसे पूछताछ में जुटे थे। ताकि इनसे जुड़े अन्य कनेक्शनों पर भी काम किया जा सके। इंस्पेक्टर बन्नादेवी जितेंद्र दीक्षित के अनुसार उन्हें काफी समय से सूचनाएं मिल रही थीं कि उनके इलाके में आईपीएल के सट्टे का बुकी केंद्र संचालित है। इस सूचना पर सर्विलांस टीम व मुखबिर की मदद से पुलिस ने एसपी सिटी के साथ सोमवार शाम करीब 5 बजे ईशापुर क्रिश्चियन कॉलोनी में सपा महिला सभा की पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद नौरीन खान के घर छापा मारा गया। इस दौरान मौके पर पाया कि एलईडी टीवी पर मैच चल रहा है और मौजूद लोग टेलीफोन की मदद से लोगों के दाव लगाकर रजिस्टर पर अंकित करने में लगे हैं। मौके से सात लोगों को दबोचा गया और 1 लाख 4 हजार रुपये, एक एलईडी टीवी, 18 मोबाइल फोन, 13 रजिस्टर, 8 जंत्री (पर्ची काटने वाला बही खाता रजिस्टर) बरामद किए गए। दबोचे गए लोगों ने थाने आकर पूछताछ में अपने नाम नौरीन खान के बेटे इमरान उर्फ बंटी व शनी, उनका पड़ोसी रेमन जार्ज उर्फ रिंकू, नौरीन खान का ड्राइवर दिलशाद, सत्यनारायण व प्रशांत सक्सेना निवासीगण आरके पुरम सासनी गेट, सुमित माहेश्वरी निवासी जीटी रोड बन्नादेवी बताए। इंस्पेक्टर के अनुसार सातों पर हाउस गैंबलिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मंगलवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा जाएगा। इधर, देर रात एसएसपी राजेश पांडेय भी इनसे पूछताछ के लिए थाने पहुंचे।

पुलिस के अनुसार लंबे समय से मिल रही सूचनाओं को जब संकलित किया गया तो पाया गया कि नौरीन खान के बेटे इमरान व शनी आईपीएल सट्टे के मुख्य बुकियों में शामिल हैं। वह अपने यहां से दिन भर में कई-कई लाख रुपये की खाईबाड़ी करते हैं। बाकायदा इसके लिए स्टाफ लगाकर रजिस्टर पर लेखा जोखा रखा जाता है। पुलिस के छापे के बाद पूछताछ में व रजिस्टरों के मिलान में जब सोमवार की आय व्यय में 3 लाख रुपये का अंतर पाया गया तो बताया कि मैच बेशक चार बजे से शुरू हुआ और पुलिस ने पांच बजे करीब दबिश दे दी। इसी बीच एक घंटे में जीतने वाले फंटरों (मैच या प्रति ओवर पर दाव लगाने वाले ग्राहक) तीन लाख रुपये का हिसाब किया जा चुका है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह लोग कितना बड़ा बुकी सेंटर चला रहे होंगे। पुलिस ने इन लोगों से पूछताछ के आधार पर इमरान को साथ लेकर महानगर के स्वर्ण जयंती इलाके के दो अपार्टमेंटों में व सासनी गेट इलाके में भी दबिश दी। मगर वहां तीनों ठिकानों पर कोई नहीं मिला। बताया गया है कि यहां तीनों ठिकानों से जुड़े लोग भी इमरान के संपर्क में रहकर बुक लगवाते हैं। मगर दोनों को इस दबिश की सूचना लीक हो गई और दोनों पुलिस के पहुंचने से पहले गायब हो गए।

इस कार्रवाई में सर्विलांस की मदद से सफलता हाथ लगी है। कई दिन से सर्विलांस टीम इनकी रैकी कर रही थी। वहीं अब इनसे बरामद मोबाइलों के नंबरों को ट्रैस कर शहर के अन्य बुकी, इनसे बात करने वाले फंटर आदि चिह्नित किए जाएंगे और उन पर कार्रवाई की जाएगी। शहर में एक अनुमान के तौर पर आईपीएल में प्रतिदिन कई करोड़ रुपये का सट्टा लग रहा है। एक दर्जन से ज्यादा ऐसे ठिकाने हैं, जहां से यह बुक लगवाई जा रही है। कुछ लोगों ने सिर्फ मोबाइल पर ही चलते-फिरते यह धंधा कर रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शहर भर के बुकियों में भगदड़ सी मची हुई है।

आईपीएल का सट्टा पकड़े जाने से अचानक सुर्खियों में आई सपा महिला सभा की पूर्व जिलाध्यक्ष नौरीन खान ने कहा है कि वह आठ दस दिनों से घर से बाहर थीं। उन्हें किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है। अचानक ही सब कुछ हुआ है। अभी वह कुछ भी बताने या कहने की स्थिति में नहीं है। ये भी हो सकता है राजनीतिक साजिश के तहत उनके घर को निशाना बनाया गया हो। पड़ताल होने के बाद ही कुछ स्पष्ट रुप से कहा जा सकता है। शहर में लंबे समय से आईपीएल के बुकी केंद्र व सट्टे की खाईबाड़ी की सूचनाएं मिल रही थीं। इन सूचनाओं पर छापेमारी कराई गई। एक ठिकाने पर से सात लोग मुख्य बुकी सहित गिरफ्तार किए गए हैं। सातों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनसे उनके अन्य कनेक्शनों पर पूछताछ चल रही है।