बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
May 19, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

RLD ने भरी हुंकार, इगलास विधानसभा उपचुनाव में BJP को हराना एकमात्र लक्ष्य

  • July 25, 2019
  • 1 min read
RLD ने भरी हुंकार, इगलास विधानसभा उपचुनाव में BJP को हराना एकमात्र लक्ष्य

अलीगढ़ । इगलास विधानसभा उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने गुरुवार को हाथरस रॉड स्थित एक गेस्ट हाउस में अलीगढ़, हाथरस, मथुरा और आगरा के नेताओं और पदाधिकारियो का सम्मलेन किया और जीत की रणनीति तय की । रालोद ने भाजपा को हराने और बूथ व यूथ को मजबूत करने का संकल्प लिया । रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर हुए इस सम्मेलन में रालोद के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ मसूद अहमद ने नेताओं के जीतने और एकजुट रहने के मंत्र दिए । 

https://www.youtube.com/watch?v=h-vBxRh_GUg

सम्मेलन में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद ने कहा कि संकट की घड़ी है,  चौ अजित सिंह और जयंत का साथ दो अन्यथा बर्बाद हो जाओगे । उन्होंने कहा कि चौधरियों से सरकार सतर्क है, इसलिए सावधानी से काम लेना और रालोद को जिताना । उपचुनाव हारे तो वजूद मिट जाएगा, किसानो के लिए, गरीबों के लिए रालोद को जिताओ । उन्होंने दो टूक कहा कि अजित सिंह और जयंत चौधरी से मोहब्बत भी करते हो, चौ चरण सिंह को मानते भी हो और वोट के समय उनसे दगा भी करते हो । संभल जाओ, अस्तित्व का सवाल है । भाजपा को जितनी नफरत मुस्लिमो से है उतनी ही जाट समाज से भी है । तलवार की धार पर हो, ये चुनाव जीते तो पश्चिम जीतेंगे । उन्होंने कहा कि ये इगलास का चुनाव नही, चौधराहट का सवाल है।  उन्होंने कहा कि किसानो और मजदूरों की लड़ाई हमेशा रालोद ने लड़ी है लेकिन भाजपा ने इस लड़ाई को षड्यंत्र के तहत कमजोर करने का काम किया है । उन्होंने कहा कि यूपी में किसान बेहाल है, बिजली-पानी समय से नही मिल रहे । गन्ना किसानों का बकाया अभी तक नही हुआ, भ्रष्टाचार चरम पर है । अपराधियों के हौसले बुलंद है, गुंडाराज कायम है।  उन्होंने कहा कि बूथ और यूथ पर और काम करने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भाजपा को हराना हमारा एकमात्र लक्ष्य है, एकजुट होकर, गिले-शिकवे मिटाकर कार्य करो और रालोद को जिताओ । डॉ मसूद अहमद ने कहा कि इगलास मिनी छपरौली है, चौ चरण सिंह जी की विरासत है इसे जिताना है ।

https://www.youtube.com/watch?v=-TP6Y1R5y-g

संगठन महासचिव डॉ राजकुमार सांगवान ने कहा कि इगलास विधानसभा उपचुनाव हमारी प्रतिष्ठा का सवाल है, इगलास की जनता को इसे बचाना है । उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को खुद के आत्मबल को मजबूत करना है और लड़ाई के लिए तैयार रहना है।  उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्याशी शीघ्र घोषित होगा और सभी को एकजुटता और कर्मठता से उसे चुनाव लड़ाना है । रालोद के प्रत्येक कार्यकर्ता को सम्मान मिलेगा और उसके हक की लड़ाई पार्टी लड़ेगी। रूठों को मनाना है और प्रत्येक पार्टी के कार्यकर्ता को जोड़ना है। जो सो रहे हैं उन्हें जगाना है, जो भटके हुए साथी हैं उन्हें वापिस लाना है । 

https://www.youtube.com/watch?v=yor062CRPVk

सम्मेलन को पूर्व सांसद मुन्शीराम पाल, छात्र रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव बालियान, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद, जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी, पूर्व विधायक प्रताप चौधरी, महानगर अध्यक्ष अनीस चौहान, प्रवक्ता जियाउर्रहमान एडवोकेट, आगरा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र धनगर, मथुरा जिलाध्यक्ष रामरस पोनिया, बिजनोर जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी, आगरा जिलाध्यक्ष मालती चौधरी, हाथरस जिलाध्यक्ष गेंदालाल चौधरी, अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष डॉ इरफान, राजेश चौधरी, वीरेंद्र सिंह, रामवीर सिंह ने भी संबोधित किया । बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष नवाब सिंह छोंकर ने किया । अध्यक्षता मास्टर केवल सिंह ने की । 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी, पूर्व विधायक प्रताप चौधरी,  महानगर अध्यक्ष अनीस चौहान, प्रवक्ता जियाउर्रहमान एडवोकेट, उर्मिला सिंह,  नरेंद्र धनगर, रामरस पोनिया,  अशोक चौधरी, आगरा जिलाध्यक्ष मालती चौधरी, हाथरस जिलाध्यक्ष गेंदालाल चौधरी, अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष डॉ इरफान, फूलसिंह धनगर, सीपी सिंह धनगर, ओमवीर दिवाकर, सुमन दिवाकर,  अमित ठेनुआ, राजेश चौधरी, वीरेंद्र सिंह, रामवीर सिंह , संजीव सूर्यवंशी, राजू चौधरी आदि मौजूद रहे ।