बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

तब्लीगी जमात के लोग कोरोना से लड़ने में करें सरकार का सहयोग, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिमो से भी की ये अपील-

  • April 3, 2020
  • 1 min read
तब्लीगी जमात के लोग कोरोना से लड़ने में करें सरकार का सहयोग, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिमो से भी की ये अपील-

लखनऊ | कोरोना लॉकडाउन में मुस्लिम संगठन सरकार के साथ आगे आये हैं | अब मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया ने कोरोना वायरस को लेकर मुस्लिमो से अपील की है | बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना यूसुफ अजीजी ने अपील जारी कर कोरोना से लड़ाई में सरकार और देश का साथ देने का आव्हान किया है |

https://www.youtube.com/watch?v=j0ObkjoN52o

बोर्ड महासचिव डॉ मोइन अहमद ने बताया कि सुन्नतवल जमात के प्रतिनिधि संगठन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया ने देश भर के मुस्लिमो से लॉक डाउन का पालन करते हुए संदिग्ध किसी तरह की बीमारी में डॉक्टरों की सलाह मानते हुए उस पर अमल करने की गुजारिश की है | अपील में कहा गया है कि तब्लीगी जमात से जुड़े लोग जहां भी है, वह सामने आकर डॉक्टरों से अपना चेक- अप कराए तथा सरकार के निर्देशों का पालन कोरोना वायरस से लड़ने में करते हुए सहयोग करे |

https://www.youtube.com/watch?v=6h_xRDgKXD0

उन्होंने कहा है कि निर्देशो का पालन न करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिये मुस्लिम समुदाय से इस्लाम का हवाला देते हुए कहा गया है कि किसी को हलाकत में डालना गैर इस्लामी कृत्य है देश और इंसानियत की भलाई के लिये सरकार के फैसले पर अमल जरूरी है।