तब्लीगी जमात के लोग कोरोना से लड़ने में करें सरकार का सहयोग, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिमो से भी की ये अपील-
लखनऊ | कोरोना लॉकडाउन में मुस्लिम संगठन सरकार के साथ आगे आये हैं | अब मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया ने कोरोना वायरस को लेकर मुस्लिमो से अपील की है | बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना यूसुफ अजीजी ने अपील जारी कर कोरोना से लड़ाई में सरकार और देश का साथ देने का आव्हान किया है |
बोर्ड महासचिव डॉ मोइन अहमद ने बताया कि सुन्नतवल जमात के प्रतिनिधि संगठन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया ने देश भर के मुस्लिमो से लॉक डाउन का पालन करते हुए संदिग्ध किसी तरह की बीमारी में डॉक्टरों की सलाह मानते हुए उस पर अमल करने की गुजारिश की है | अपील में कहा गया है कि तब्लीगी जमात से जुड़े लोग जहां भी है, वह सामने आकर डॉक्टरों से अपना चेक- अप कराए तथा सरकार के निर्देशों का पालन कोरोना वायरस से लड़ने में करते हुए सहयोग करे |
उन्होंने कहा है कि निर्देशो का पालन न करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिये मुस्लिम समुदाय से इस्लाम का हवाला देते हुए कहा गया है कि किसी को हलाकत में डालना गैर इस्लामी कृत्य है देश और इंसानियत की भलाई के लिये सरकार के फैसले पर अमल जरूरी है।