बिजनौर : केमिकल फैक्ट्री में फटा मिथेन गैस का टैंक, 6 लोगों की मौत
लखनऊ| बिजनौर में नगीना रोड पर स्थित मोहित पेट्रोकैमिकल्स फैक्ट्री के मीथेन बायो गैस प्लांट के टैंक में बुधवार की सुबह उस समय भीषण ब्लॉस्ट हो गया, जबकि लीकेज के कारण मजदूरों से वैल्डिंग कराकर उसकी मरम्मत करायी जा रही थी। ब्लॉस्ट इतना भीषण था, कि काम कर रहे मजदूर खेतों में जाकर गिरे। छह की मौत हो गयी, दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन मजदूर लापता बताए जा रहे हैं, जिनके उछलकर वापिस टैंक के पानी में गिरने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर कोहराम मचा हुआ है। डीएम व एसपी पूरे प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर मौजूद हैं, जबकि फैक्ट्री मालिक या प्रबंधकों में से कोई मौके पर घंटों बाद तक भी नहीं पहुंचा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोहित पेट्रोकैमिकल्स में मीथेन बायो गैस प्लांट के टैंक में लीकेज के चलते बुधवार की सुबह उसकी मरम्मत का काम चल रहा था। उस पर 11 मजदूर काम कर रहे थे। वैल्डिंग करते समय अचानक टैंक में ब्लॉस्ट हो गया। टैंक की छत उड़कर काम कर रहे मजदूर छितराकर आसपास व खेतों तक में जाकर गिरे। आठ को जिला अस्पताल ले जाया गया।
इनमें से कमलवीर पुत्र जयप्रकाश निवासी अलावलपुर, लोकेन्द्र पुत्र जगदीश निवासी हादरपुर, रवि पुत्र मधूसूदन निवासी गजरौला शिव, चेतराम पुत्र गंगाराम निवासी भरैकी, विक्रान्त पुत्र कल्याण सिंह निवासी धींवरपुरा तथा बालगोविन्द पुत्र भोपाल निवासी गधैली समेत 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घायल गजेन्द्र पुत्र धर्मवीर निवासी मुजफ्फरपुर केशो, सत्यपाल पुत्र जगराम निवासी अलावलपुर को भर्ती कर लिया गया। कपिल, परवेज व अलावलपुर निवासी अभयराम लापता बताए जा रहे हैं। इनकी खेतों व टैंक के आसपास तलाश की जा रही है। कुछ मजदूरों के टैंक में उछलकर भीतर पानी में गिरने की आशंका भी जताई गयी है।
जिलाधिकारी अटल कुमार राय व पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह प्रशासनिक अमले के साथ सूचना मिलते ही फैक्ट्री पहुंच गए, जहां मृतकों व लापता लोगों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।