UP बोर्ड ने 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया
उत्तर प्रदेश। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपीएमएसपी (UPMSP) ने 20 दिसंबर यानी आज शेड्यूल जारी किया है। पहले चरण में प्रैक्टिकल परीक्षाएं 23 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी।
अगले साल यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में जो भी छात्र शामिल होने वाले हैं, उनके लिए एक जरूरी सूचना है। दरअसल, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपीएमएसपी (UPMSP) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल को यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने बताया कि इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा।
यूपी बोर्ड के मुताबिक, पहले चरण में प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 23 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच किया जाएगा, जिसमें लखनऊ से लेकर आगरा, बरेली, सहारनपुर, झांसी, अयोध्या, चित्रकूट, आजमगढ़, बस्ती और देवीपाटन मंडल शामिल हैं। वहीं, दूसरे चरण में प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 1 फरवरी से 8 फरवरी 2025 तक किया जाएगा, जिसमें गोरखपुर से लेकर मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, कानपुर, अलीगढ़ और मुरादाबाद मंडल शामिल हैं।
सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
इस प्रैक्टिकल परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो, इसके लिए बोर्ड ने तमाम व्यवस्थाएं की हैं। परीक्षाओं में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी और बोर्ड ने परीक्षा की पूरी रिकॉर्डिंग को सेव करके रखने का भी निर्देश दिया है, ताकि जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके। इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा में परीक्षकों की नियुक्ति की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की होगी।
कब होंगी 12वीं की प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं?
यूपी बोर्ड के मुताबिक, 12वीं की प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 4 जनवरी से 10 जनवरी 2025 के बीच स्कूल स्तर पर किया जाएगा, जबकि कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 11 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक किया जाएगा।
फरवरी में होंगी बोर्ड परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने बीते 3 दिसंबर को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के सेंटर्स की लिस्ट जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि पूरे राज्य में कहां-कहां परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 10वीं और 12वीं दोनों क्लास की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच होंगी। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा की शुरुआत सैन्य विज्ञान और हिंदी के पेपर के साथ होगी।